लॉकडाउन में 200 यूनिट छोड़ पूरा बिजली बिल हो माफ, लिखा एल जी को पत्र-खोसला
उन्होंने पत्र में लिखा कि पूरा बिल माफ कर देना चाहिए, क्योंकि जितने बड़े मीटर लगे हुए हैं, उनका महीने का सरचार्ज चलता रहता है, चाहे बिजली चले या न चले। कोरोना जैसी महामारी से दिल्ली की जनता वैसे ही परेशान है, दिल्ली में जनता को अपनों को अपनों से जुदा किया है जिसका गम भी है। आप दिल्ली के लॉकडाउन के दौरान पूर्णरूप से सभी बिलों को माफ कर दें, वैसे भी दिल्ली सरकार द्वारा 200 यूनिट दिया जाता है।
उन्होंने पुनः गुजारिश की कि वैसे भी बिल माफ कर दिए जाते हैं, मगर किराएदार मकान मालिकों को ज्यादा यूनिट का बिल देते है, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। आज की कोराना महामारी में दिल्ली की जनता हर तरफ से परेशान है, खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी आसमान को छू चुके हैं, सरसों का तेल आज 150 से ज्यादा बिक रहा है, जो मात्र 80-90 रुपए लीटर मिलता था और गैस सिलेंडर जो 400 रुपये का था, वह अब 810 रुपये का मिल रहा है। महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि जनता का गुजारा करना मुश्किल हो चुका है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि इस पर कमेटी बनाकर शीघ्र संज्ञान लें, जिससे जनता को बिजली और पानी के बिलों से राहत मिल सके।