Citizen ReportingCitizen Reporting NationNews
Trending

झांसी की रानी और इंदिरा गांधी जी के जन्मदिन पर पैंथर्स ने दी पुष्पांजलि-खोसला

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौाली खोसला ने आज झांसी की रानी और प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की। आज हम सब झांसी की रानी को बड़े आदर-सत्कार के साथ याद करते हैं कि किस प्रकार झांसी की रानी ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान निछावर की, अपने छोटे बच्चे को भी अपनी पीठ पर बांधकर उसकी और अपनी अंग्रेजों से रक्षा करती रही और अंत में सर पर तलवार लगने की वजह से वीरगति को प्राप्त हुई।
आज हम सब यह सोचते हैं कि झांसी की रानी जैसी बच्ची हर घर में पैदा हो, मगर मैं मेरे घर पर ना पैदा हो, पड़ोस के घर में पैदा हो ताकि मलाई में खाओ, अगर मार खाए तो वह जब तक यह सोच है नहीं छोड़ेंगे की झांसी की रानी जैसी बच्ची हर घर में पैदा हो। भारत की प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने भी किस प्रकार आयरन लेडी के माध्यम से भारत पर राज किया व विपक्ष को किस प्रकार इमरजेंसी लगाकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और अंत में अपने ही सुरक्षा गार्डों द्वारा गोलियों से भूनकर वीरगति को प्राप्त हुई। आज हम सबको प्रण लेना चाहिए झांसी की रानी और इंदिरा गांधी जैसी महिला बनें। हम भी कोई महिला तेज तरार होती है तो उसे झांसी की रानी का नाम से पुकारते हैं, जैसे हमारे साथ भी जम्मू में रहने वाली अनीता ठाकुर, ग्रेटर नोएडा में रहने वाली सविता शर्मा, दिल्ली मालवीय नगर में प्रथम महिला अचानक सुनीता चैधरी, जिसने रानी झांसी रूप मैं और घोड़े पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर राष्ट्रपति का पर्चा भरा। हम सबको इनकी गाथाएं अपने बच्चों को बतानी चाहिए, ताकि वह भी रानी झांसी की तरह बहादुर महिला बनें। आजकल का जो वातावरण है, जिसे हम घिनौना अपराध बलात्कार का नाम देते हैं, उससे भी अपनी स्वयं की रक्षा करें अपने ऊपर कोई विपत्ति आए तो झांसी की रानी का रूप धारण कर सामने वाले पर टूट पड़ें या ना देखें कि सामने वाला ज्यादा शक्तिशाली है।
जय हिंद! जय भारत!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button