BusinessCitizen Reporting NationNationNews

लॉकडाउन में 200 यूनिट छोड़ पूरा बिजली बिल हो माफ,  लिखा एल जी को पत्र-खोसला

New Delhi, May 19, 2021: दिल्ली पैंथर्स  पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की कि दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन 20 अप्रैल, 2021 से लग गया है, जिसमें बिजली के पूरे बिल माफ करने का आग्रह किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि लाॅकडाउन के दौरान चाहे वह छोटी फैक्ट्री हो, बड़ी फैक्ट्रियां हों, दुकानें हों या बरातघर, होटल व अन्य व्यवसाय करने वाले सभी के बिजली के बिल माफ कर देने चाहिए, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक 200 यूनिट बिल माफ किया जाता है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि पूरा बिल माफ कर देना चाहिए, क्योंकि जितने बड़े मीटर लगे हुए हैं, उनका महीने का सरचार्ज चलता रहता है, चाहे बिजली चले या न चले। कोरोना जैसी महामारी से दिल्ली की जनता वैसे ही परेशान है, दिल्ली में जनता  को   अपनों को अपनों से जुदा किया है जिसका गम भी है। आप दिल्ली के लॉकडाउन के दौरान पूर्णरूप से सभी बिलों को माफ कर दें, वैसे भी दिल्ली सरकार द्वारा 200 यूनिट दिया जाता है।
उन्होंने पुनः गुजारिश की कि वैसे भी बिल माफ कर दिए जाते हैं, मगर किराएदार मकान मालिकों को ज्यादा यूनिट का बिल देते है, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। आज की कोराना महामारी में दिल्ली की जनता हर तरफ से परेशान है, खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी आसमान को छू चुके हैं, सरसों का तेल आज 150 से ज्यादा बिक रहा है, जो मात्र 80-90 रुपए लीटर मिलता था और गैस सिलेंडर जो 400 रुपये का था, वह अब 810 रुपये का मिल रहा है। महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि जनता का गुजारा करना मुश्किल हो चुका है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि इस पर कमेटी बनाकर शीघ्र संज्ञान लें, जिससे जनता को बिजली और पानी के बिलों से राहत मिल सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button