Citizen ReportingFeature StoriesHuman RightsJ&K UTNews

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ओर्गेनाइजेशन को विश्वास है कि हमारे J&K के लोग कभी किसी को भूखा नहीं सोने देगें l”

Jammu, May 24, 2021: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ओर्गेनाइजेशन के चेयरमैन एडवोकेट पी.एस. चिब आप सबसे यह कहना चाहते हैं कि इस आपदा के हालात में हम सब लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं निकल सकते और सब कामकाज बंद पड़ चूके हैं इसलिए लोगों के पास खाने पीने के लिए पैसे भी नहीं है। आप सबसे अनुरोध है कि इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को जितना भी हो सके अपनी इच्छा अनुसार खाने पीने का सामान दें और भूखे परिवारों की मदद करें इस समय हालात ऐसे बन गए हैं कि लोगों के साथ साथ कुछ मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी भूख से मरने को मजबूर हो चूके हैं । जैसे कि हम सब जानते हैं मिडिल क्लास फैमिली के लोग तो शर्म के मारे अपनी भूख के बारे में कह भी नहीं सकते और भूख से उनकी हालत भी खराब हो चुकी है । हमारी ओर्गेनाइजेशन भी लोगों कि ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रही है पर आप सबके थोड़े थोड़े सहयोग से हम सब मिलकर भूख से मजबूर छोटे बच्चे, बड़े और बुजुर्गो को बचा सकते हैं। हमें आपसे पैसे तो बिल्कुल नहीं चाहिए पर आपसे अनुरोध है कि आप लोगों की मदद के लिए हमारा साथ दें ; नहीं तो यह मजबूर लोग इस हालात में कोरोना से तो शायद बच भी जाएंगे पर लॉकडाउन के चलते यह लोग भूख से ज़रूर मर जाएंगे ।
आपदा की इस घड़ी में यह हम सबकी इंसानियत का इम्तिहान है क्योंकि हम सब इस धरती पर एक परिवार की तरह है और हम इस परेशानी में अपने परिवार के लोगों को अकेला कैसे छोड़ सकते हैं। हमें भूख से मजबूर लोगों का साथ ज़रूर देना चाहिए । अगर आप ज़रूरतमंद लोगों को राशन देना चाहते हैं तो इस नंबर (9419138032 , 7006355512 ) पर संपर्क कर सकते हैं हमारी ओर्गेनाइजेशन की टीम आपके घर से राशन लेकर उन ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी जिनको इसकी सख्त ज़रूरत है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button