Citizen ReportingCitizen Reporting NationFeature StoriesNews
Trending

शहीद लाला लाजपत राय को खोसला ने दी पुष्पांजलि-

New Delhi, January, 28, 2021: दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद लाला लाजपत राय जी के जन्मदिवस पर पैंथर्स परिवार की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गयी। लाला लाजपत राय जी का जन्म 28 जनवरी, 1865 पंजाब में हुआ और उनकी शहादत 17 नवंबर, 1928 लाहौर में सिर पर लाठी लगने की वजह से हुई थी। ‘पंजाब केसरी‘ लाला लाजपत राय ने ‘साइमन वापस जाओ, वापस जाओ‘ के नारे से अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था और वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में गरम दल के बाल, पाल व लाल में से एक से लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की शुरुआत की थी। आज हम उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। लाला लाजपत राय जैसी सोच वाले भारतीयों को सलाम करते हैं और उम्मीद रखते हैं कि लाला लाजपत राय व अन्य अनेकों क्रांतिकारी शहीद वीरों की जैसी सोच भारतीय नौजवान की होनी चाहिए। अपने राष्ट्र के प्रति राज धर्म को सर्वप्रिय मानना चाहिए। हर भारतीय को पैंथर्स परिवार की ओर से सभी क्रांतिकारी वीरों को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button